पंडित अभिषेक गुरु जी उज्जैन

काल सर्प दोष पूजा

वर्तमान में पंडित जी पूरी उज्जैन नगरी में मंगलनाथ भात पूजन,कालसर्प पूजा के सर्वश्रेष्ठ विद्वानोँ की श्रेणी में अग्रणी है,

कालसर्प पूजा के अलावा पंडित जी ने नवग्रह शांति, मंगलशांति पूजा, रुद्राभिषेक, ग्रहण दोष निवारण, चांडाल दोष निवारण, पितृ दोष निवारण, जैसे अनुष्ठानों को सम्पूर्ण वैदिक पड़ती द्वारा संपन्न किया है।
पंडित जी पूजा ,अनुष्ठान एवं दोष निवारण में निपुण होने के साथ ही ज्योतिष और कर्मकांड का भी अच्छा ज्ञान रखते हैं |

काल सर्प दोष पूजा

भारतीय ज्योतिष में राहू को सर्प के मुख के आकार का तथा केतु को पूंछ के आकार का माना गया है यह दोनों ग्रह वक्री होते है जब जन्मकुंडली के सभी ग्रह राहु केतु के मध्य भावों में पड़े हो उसे कालसर्प दोष कहा जाता है

मंगल दोष पूजा

 जब किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में मंगल ग्रह पहले,चौथे, सातवें, आठवें,या बारहवें भाव में होता है,तो इसे मंगल दोष या मांगलिक दोष कहते हैं. मंगल दोष एक ऐसा ही ज्योतिष दोष है जिसमें शादी करने वाले व्यक्ति के जीवन में कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यह दोष ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण उत्पन्न होता है

महामृत्युंजय अनुष्ठान

जब किसी भी कारण से व्यक्ति के ऊपर अकाल मृत्यु का या मृत्यु तुल्य कष्ट का खतरा मडराने लगा हो तो महामृत्युंजय मन्त्र का अनुष्ठान, मन्त्रों के माध्यम से उपचार करने का एकमात्र रास्ता रह जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यदि स्वयं शिव ने ही मृत्यु सुनिश्चित ना कर दी हो तो इस मन्त्र में, यमराज के मुंह से भी व्यक्ति को बाहर लाने का सामर्थ्य है .  महामृत्युंजय मन्त्र भगवान् शिव को प्रसन्न करके मृत्यु के भय से मुक्त करने के लिए अचूक मन्त्र है .

अपने निज निवास पर पंडित जी द्वारा पूजन एवं हवन आदि करवाएं।

आप अपने स्वयं के शहर मे जैसे भोपाल, इंदौर, सीहोर, जबलपुर, ग्वालियर, दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चंडीगढ़ व भारत के किसी भी राज्य अथवा शहर में हमें बुलाकर पूजा-पाठ, जप-अनुष्ठान एवं विवाह, महामृत्युंजय जप, रुद्राभिषेक, नवीन ग्रह प्रवेश, वास्तु पूजन, गृहशांति,नव व्यवसाय आरंभ पूजन, शतचंडी,नवरात्रि पूजन, पितृदोष, श्रीमद्भागवत मूलपाठ एवं संगीतमय कथा, श्री सत्यनारायण भगवान कथा, हवन,पूजन अनुष्ठान, व सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान के लिए अनुभवी व श्रेष्ठ ब्राह्मण की आवश्यकता हेतू संपर्क करें ।

पंडित जी से आज ही संपर्क करे!

अगर आप उज्जैन मे कालसर्प दोष निवारण पूजा करवाना चाहते है, तो आप ज्योतिषाचार्य अभिषेक गुरु  जी से संपर्क कर सकते है। पंडित जी के पास कालसर्प दोष निवारण पूजा के लिए लोग आते है, और अपनी समस्याओ से छुटकारा पाते है। अगर आप भी अपनी किसी समस्या से परेशान है, और उसके समाधान के लिए पूजा करवाना चाहते है, तो नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके पंडित जी से बात कर सकते है।

Visit Us

Address:

हाटकेशवेर विहार शांति पेलेसे ,उज्जैन {मध्यप्रदेश } 9340719530